Posts

Showing posts from 2017
Image
 चंद्रपुर में चिकित्सक की कमी क्यो-जूदेव (डभरा) विधानसभा सत्र के सुरुवात में ही युद्धवीर सिंह जूदेव अध्यक्ष छग स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड एवं विधायक चंद्रपुर क्षेत्र ने अपने तीखे अंदाज में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर से सवाल किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा में कितने चिकित्सक के पद स्वीकृत है? स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने पद भरे है और कितने रिक्त है? इस सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रपुर में 1 चिकित्सक एवं 1 सहायक चिकित्सा अधिकारी का पद स्वीकृत है, जिसमे चिकित्सक का पद रिक्त है एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी कार्यरत है। विदित हो कि चंद्रपुर में चिकित्सक का पद बहुत दिनों से रिक्त है ऐसे में मरीजो को खासे परेसानी का सामना करते हुए रायगढ़ जाना पड़ता है जिसमे समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है। स्वास्थ्य केंद्र डभरा भी चिकित्सको की कमी से जूझ रहा स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भी चिकित्सको की कमी बनी हुई है 8 चिकित्सको का कार्य सिर्फ दो चिकित्सको से करवाया जा रहा है , जिसमे एक भी विसेसज्ञ चिकित्सक नही है।...
Image
कलश यात्रा में पिताम्बर पटेल सभापति हुए शामिल (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम बघौद में नवरात्रि के एक दिन पूर्व कलश यात्रा सम्पन्न हुआ जिसमें वरुण देव का आव्हान कर दुर्गा चबूतरा ग्राम बघौद में लाया गया।                 विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है , जिसमे नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपो का पूजन किया जाता है। पूरे देश मे श्रद्धा के माहौल के साथ गरबा और डांडिया का धूम होता है। इस मौके पर  कलश यात्रा के मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने पूरे क्षेत्र वासियो को नवरात्रि और दशहरे के बधाई दिये।               इस कलश यात्रा में सरपंच, पंचगण सहित पूरे ग्राम बघौद के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा में खुशी का माहौल था।
Image
नगर पंचायत चंद्रपुर भवन परिसर में चला स्वच्छता अभियान अ भा हिन्दू क्रांति दल के स्वस्च्छ्ता हेतु दिए ज्ञापन को प्रमुखता से लेते हुए महानदी घाट का सफाई की शुरुवात किया गया। (चंद्रपुर)डभरा विकाशखंड अंतर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष किशन देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष अ भा हिन्दू क्रांति दल भानू बंजारे, सी एम ओ देव प्रसाद साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्याभूषण यादव पार्षद सुमीत गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।          विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में स्वस्च्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे घर घर सौचालय बनाया जा रहा है ,और लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 15 सितम्बर से 2 ओकटुबर तक स्वच्छता संदेश देने हेतू स्वच्छता रथ गांव गांव चलाया जा रहा है ताकि लोग अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़े और स्वच्छता हेतु प्रेरित हो सके।            
Image
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल ने धार्मिक स्थान से शराब दुकान के स्थांतरण की मांग:- अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल के अनूपपुर आगमन पर जिला अध्यक्ष अनूपपुर कौशलेश मिश्रा समेत सैकड़ों युवाओं में सूरज अग्रवाल जी का जोरों से स्वागत किया और उसके पश्चात जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल को जानकारी दी गयी कि पास के क्षेत्र जमना कोलरी में शीतल माता मंदिर के सामने शराब का ठेका है जो कि शीतला माता मंदिर से कानूनी दायरे 100 मीटर के अंदर है और मंदिर के सामने होने की वजह से आये दिन उस स्थान शराबियों द्वारा शराब के सेवन कर महिलाओं के साथ छेड़ - छाड़ की घटना होते रहती है इसके पश्चात राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल ने तत्काल जिला अध्यक्ष को आदेश दिया कि एक ज्ञापन तैयार की जाए और उन्होंने स्वयँ अपनी समूह के साथ जिलाधिकारी के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और सूरज अग्रवाल जी ने बोला सार्वजनिक और धार्मिक जगह होने के कारण भक्तों को परेशानियों का सामना माहिलाओं को अभद्र शब्दों का सामना करना पड़ता है जो कि हिंदुओं के सामाजिक एवं धार्मिक आस्था के खिलाफ है...
Image
सात दिवश के भीतर महानदी तट का सफाई कर ले- हिन्दू क्रांति दल सात दिवश के अंदर कचरा निपटारा का सुरुवात नही किया गया तो हिन्दू क्रांति दल द्वारा उक्त कचरा नगर पंचायत कार्यालय में फेंकने का चेतावनी दिया गया (डभरा) डभरा विकाशखंड अंतर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर के सी एम ओ के नाम उनकी अनुपस्थिति में सहायक नगर पालिका अधिकारी को भानू बंजारे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल द्वारा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सात दिवश के अंदर महानदी के तटों का सफाई कर अवगत कराने कहा गया , साथ ही सात दिवश के अंदर सफाई नही होने की स्थिति में आंदोलन और महानदी तट का कचरा नगर पंचायत चंद्रपुर कार्यालय में डालने का चेतावनी भी दिया गया।                  विदित हो कि पूरे भारत भर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को खुले में शौच न जाना पड़े इस उद्देश्य से घर घर शौचालय बनाये जा रहे और नगर और ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाएं संचालित है। ऐसे में मुख्य ...
Image
    हिन्दू क्रांति दल का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न छग के सूरज अग्रवाल बने रास्ट्रीय मंत्री एवं भानू बंजारे बने प्रदेश अध्यक्ष छग की टीम को अपने विशिष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया सम्मानित अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 12 प्रदेशों के 97 वरिष्ठ ईकाईयो के सैकड़ों पदाधिकारीयो ने लिया सम्मेलन हिस्सा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी  मे विस्तार करते हुए दल के अध्यक्ष  माननीय बाबा आदित्य नाथ योगी जी और माननीय संरक्षक अजय सिंघल जी  द्वारा आवश्यक फेरबदल करते हुए प्रसिद्ध कर्मठ हिन्दू समाजसेवी  माननीय ड़ा. इन्द्रजीत सिंह यादव जी को संरक्षक , ड़ा. धर्मेन्द्र यादव जी  को महामंत्री , शेरे पंजाब भाई लखविन्द्र सरीन जी को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री , प्रसिद्ध  गौसेवक एवम उद्योगपति माननीय पूरन यादव लोहचब जी को उपाध्यक्ष तथा गौसेवा संवर्धन एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ का संयोजक , झांसी की रानी के समान बरेली से  माननीया सुषमा अरोरा जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्षा ,   प्रीत दहिया (  टाइगर  ) को सह महामंञी , ग...
Image
अ भारतीय हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम ग्राम गिरगिरा और दर्री में 52 युवाओ ने की सदस्यता ग्रहण ग्राम गिरगिरा में जितेंद्र साहू का रहा विशेष सहयोग ग्राम दर्री में सरपंच ग्राम पंचायत दर्री और दयानिधि पटेल का रहा विशेष सहयोग (गिरगिरा-दर्री-डभरा) अ भा हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम की कड़ी में डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम गिरगिरा और दर्री में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल का गठन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू बंजारे के नेतृत्व में हुआ जिसमें संगठन के उद्देस्यो को विस्तार पूर्वक समझा कर युवाओ को संगठित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम दर्री और गिरगिरा में  पदाधिकारियो को चुना गया जिसमें दर्री- अध्यक्ष-लीलाम्बर पटेल, उपाध्यक्ष-गजाम्बर सिदार, उपाध्यक्ष-रुद्रनारायण बंजारे, महामंत्री- डोलनारायण पटेल, सचिव- दुष्यंत कुमार पटेल , सह सचिव- हेम्प्रकाश सिदार, मीडिया प्रभारी- राजेन्द्र बैरागी चुने गए और कार्यकारिणी सदस्य- राहुल पटेल, सोहन यादव, हितेश पटेल, भानू पटेल, फिरोज पटेल, गिरधर यादव, संतोष बंजारे, किशन कुमार बंजारे, टीजराम बंजारे, प्रह्लाद पटेल, अजय कुमार सिदार, योगेंद्र पटेल, घासी...
Image
अ भारतीय हिन्दू क्रांति दल का बढ़ते कदम ग्राम बिलाईगढ़ में युवाओ ने किया सदस्यता ग्रहण अशोक पटेल मंडी अध्यक्ष ,बाबा पटेल, पहरुराम सिदार सरपंच, मुकेश पटेल का रहा विशेष सहयोग (बिलाईगढ़-डभरा) अ भा हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम की कड़ी में डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम बिलाईगढ़ में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल का गठन *प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू बंजारे* के नेतृत्व में हुआ जिसमें संगठन के उद्देस्यो को विस्तार पूर्वक समझा कर युवाओ को संगठित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम अध्यक्ष के पद पर देवधर साहू, उपाध्यक्ष- त्रिलोचन सिदार, उपाध्यक्ष- नंदकिशोर सारथी, महामंत्री- लक्ष्मण सिदार, सचिव- नरेश बरेठ, सह सचिव- विजय सिदार, मीडिया प्रभारी- दीपक चौहान को नियुक्त किया गया और कार्यसमिति सदस्य के रूप में श्याम बंधु महंत, अशोक यादव, चित्रसेन सारथी, रोशन सिंह सिदार, खेल कुमार सिदार,  दिलीप सिदार, जगबंधु सिदार ने देश हित और जनकल्याण हेतु अ भा हिन्दू क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण किये , इस सदस्यता अभियान में पहरुराम सिदार सरपंच बिलाईगढ़, अशोक पटेल नव निर्वाचित मंडी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादि...
Image
उतित भारद्वाज जनता कांग्रेस छग के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त जनता कंग्रेस छग के अध्यक्ष अजित जोगी ने डॉ चंद्रिका साहू प्रदेश महासचिव की अनुशंशा पर उतित भारद्वाज को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किये।                 सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी उतित भारद्वाज जी जन सेवा के कार्यो में अपना जीवन समर्पित कर जनता के सेवा में लगे रहते है साथ ही सतनामी समाज को संगठित और एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे है। उनके इस पद पर नियुक्त होने पर सतनामी समाज के लोगो सहित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
Image
युद्धवीर सिंह जूदेव के भागीरथी प्रयासों से सड़क निर्माण हेतु 16 करोड़ स्वीकृत (बघौद)माननीय श्री युद्धवीर सिंह जूदेव अध्यक्ष छग स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं विधायक चंद्रपुर विधानसभा के भागीरथी प्रयासों से चंद्रपुर विधानसभा दिन ब दिन उन्नति के नए आयाम प्राप्त कर रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र वासियो की पुरानी मांग को जूदेव जी ने अपने भागीरथी प्रयासों से यथार्थ रूप देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से बात कर पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री जी से 25 किमी सड़क के लिये 16 करोड़ स्वीकृत कराए जिसम मालखरौदा सक्ति मार्ग से मन्द्रगोढ़ि लम्बाई  7.50 राशि 538.26 ₹ लाख रुपये डभरा चंन्द्रपुर मार्ग से साराडीह केनाभाँठा मार्ग लंबाई 10.22 किमी  राशि 702.31₹ लाख कोटमी से साल्हे पहुँच मार्ग 5.45 किमी राशि 355.93 लाख ₹ शामिल है।                इस स्वीकृति के बाद पिताम्बर सिंह पटेल सभापति जिलापंचायत जांजगीर,मुरारी दुबे सुखमति सिदार जिला पंचायत सदस्य, हेमंत पटेल  विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल विधायक प्रतिनिधि,भानू बंजारे ,युवराज चन्द्रा,भीमसेन यादव,किशोर ...
Image
अ भा हिन्दू क्रांति दल  के द्वारा आतंकवाद का किया गया पुतला दहन (रायगढ़) अ भा हिन्दू क्रांति दल द्वारा अमरनाथ यात्रिओ के ऊपर हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए स्टेशन चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। हिन्दू क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शासन से कडी कार्यवाही की मांग किये। *अ भा हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश अध्यक्ष सूरज अग्रवाल ने कहा की यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं बल्कि इस हमले से देश के 100 करोड़ हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाया गया है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू बंजारे ने कहा कि बस में सो रहे निर्दोष हिन्दुओ पे हमला करना एक कायराना करतूत है और जल्द ही केंद्र सरकार को बिना देरी किये सर्जिकल स्ट्राइक कर देना चाहिए।* इस पुतला दहन कार्यक्रम में रायगढ़ के जिला उपाध्यक्ष किशोर अग्रवाल,शुभम अग्रवाल, धनराज कस्तूरी, पन्ना आज़ाद, सुमित पटेल, कौशल गुप्ता,अनुदीप मिश्रा, संजय शर्मा, तरुण यादव ,लक्ष्मीनारायण तिवारी, शिवमणि मिश्रा,संदीप कुर्रे,शुभम खुजुर, विमल महानंद, अनुज राजपूत,बिकाश नायक,शेखर सम...
Image
सेक्युलर लोग अब क्यों नही कह रहे कि अमरनाथ यात्रियों की हत्या इसलिए हुई क्यों कि वो हिन्दू थे: सूरज अग्रवाल अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश अध्यक्ष छ0ग0 हिन्दू नेता सूरज अग्रवाल ने अमरनाथ यात्रा में हुए आतंकी हमले की पूरी तरह निंदा करते हुए कहा कि,यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं बल्कि इस हमले से देश के 100 करोड़ हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाया गया है,साफ तौर पर ये एक मजहबी आतंकी हमला है,जिसमे हिन्दू तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाया गया,आतंकी कभी हज यात्रा पर हमला क्यों नई करते अमरनाथ यात्रा पर हमला कर हत्या करते हैं और हमारे देश के बुद्धिजीव कहते हैं कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, सेक्युलर तत्व हर बार दोगलापन दिखाते है हर बार, और हर बार लगातार दोगलापन दिखाते है,पिछले दिनों सीट को लेकर हुई लड़ाई बढ़ जाने पर जुनैद नाम के शख्स की मौत हो गयी,देश के सेकुलरों ने इसे हिन्दुओ आतंकवाद करार दे दिया,प्रदर्शन किये गए, हिन्दुओ को आतंकी बताया गया, जुनैद की हत्या के बाद भारत को लीनचिस्तान बताया गया,कहा गया की "मुसलमान होने के कारण जुनैद की हत्या कर दी...
विभिन्न पदों पर नई भर्तियाँ (सत्र 2017-18) UPSC/CGPSC/VYAPAM/SUBEDAR/SI etc. जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे है, उनके लिए इस वर्ष का सत्र भी, विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण होगा..!! क्योंकि किसी पद को, प्राप्त करने के लिए, उस पद की तैयारी महत्पूर्ण होता है,जो सही समय पर,सही दिशा और रणनीति में हो. एक प्रयास जो आपके अथवा आपके परिचित का काम आ सकता है- UPSC संघ लोक सेवा आयोग, प्रत्येक वर्ष अपने द्वारा ली जाने वाली परीक्षायों का  कैलंडर जारी कर देता है की किस तिथि को परीक्षा आयोजित की जाएगी..जो आगामी 3 जून 2018 को प्रारंभिक परीक्षा होगा. यानी अभी से upsc का लक्ष्य बनाये है तो तैयारी में लग जाए. क्योंकि आगामी 3 जून के लिये लगभग ११ महिना का समय है..!! CGPSC cgpsc की नई वैकेंसी,नवम्बर 2017 को आएगा.! जिसमे विषय परिवर्तन संबंधी बातें सामने आई है..संभवत प्रार.(PRE) परीक्षा,फरवरी 2017 को एवं मुख्य परीक्षा मई,2017 को..!!यानी,देखा जाए, तो दोनों के लिय संभवत आज से, क्रमशः 8 एवं 11 महिना का समय है. CGVYAPAM चुकिं इसका कौन सा पोस्ट आएग...
Image
             जंगल से लाई मौत का सामान  पंडोह क्षेत्र में जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत हो गई। हालांकि उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं पाए। बताया जा रहा है कि पंडोह के नजदीक कोटमोर्स क्षेत्र के चंडेह गांव में बी.पी.एल. परिवार से संबंध रखने वाले लुदरमणी की पत्नी चंपा देवी (32) घास काटने जंगल में गई थी और वहां उसे जंगली मशरूम मिल गए तथा वह इन्हें घर ले आई। जैसे ही सब्जी तैयार हुई तो लुदरमणी के दोनों बेटों ने कड़वी बताकर इसे खाने से इंकार कर दिया और बिना खाना खाए सो गए। बेटों व पति ने कड़वी बताकर नहीं खाई सब्जीइसके बाद लुदरमणी और चंपा दोनों ने एक साथ सब्जी का स्वाद चखा तो लुदरमणी ने भी इसे कड़वी बताकर खाने से इंकार कर दिया जबकि उसकी पत्नी ने पूरी रोटी सब्जी के साथ ही खाई। थोड़ी ही देर बाद जब उसे उल्टी व दस्त शुरू हो गए तो रात को ही उसे जोनल अस्पताल मंडी लाना पड़ा, जहां 3 दिन होश न आने पर डाक्टरों ने उसे आई.जी.एम.सी. रैफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मंडी ...
Image
 GST समझे भानू बंजारे की कलम से                       GST                   (वस्तु एवं सेवा कर) GST क्या है GST के प्रकार GST की आवश्यकता GST किस तरह से कार्य करेगा(चार्ट के माध्यम से समझे) GST में कर की दरें GST के दायरे में और बाहर की चीजें GST का आम लोगो पे प्रभाव (आइये साधारण शब्दो मे समझे) GST(goods and services tex)       (वस्तु एवं सेवा कर) यह अप्रत्यक्ष कर है,यह एक एकीकृत कर है जो वस्तुओ एवं सेवाओ दोनों पे लगेगा।             GST लगने के बाद सम्पूर्ण भारत एकीकृत  बाजार में तब्दील हो गया है और  अधिकतर अप्रत्यक्ष कर जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, VAT,मनोरंजन कर आदि अप्रत्यक्ष कर समाप्त होकर GST में समाहित हो गए है। अब भारत सिंगल टेक्स वाली अर्थव्यवस्था में तब्दील हो गया है, अब सभी वस्तुओं और सेवाओं में जो एक टैक्स लगेगा वो GST के नाम से जाना जा रहा है। दुनिया के 165 ...
Image
किरारी में प्र.मं. आवास योजना में हो रहा अवैध उगाही विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने जांच समिति गठित किये (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव से शिकायत किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवाश योजना में हितग्राहियो से फ़ोटो लेने के एवज में अवैध उगाही किया जा रहा है, अपने गोद ग्राम में हो रहे अवैध उगाही की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जूदेव जी ने एक जांच समिति गठित कर ग्राम किरारी के सभी हितग्राहियो के पास जाकर पता लगाने कहा गया ,विदित हो कि हर बेघर को घर मिल सके यह ध्यान में रखकर यह आवाश योजना चलाई जा रही है ,जिसमे द्वितीय क़िस्त ढलाई लेबल तक मकान बन जाने के पश्चात जारी होता है जो हितग्राही इस लेबल तक मकान बना लेते है उनके घर जाकर vle  उनके घर का फोटो खींच कर जनपद में जमा करते है तब उन्हें द्वितीय किश्त मिलता है ऐसे में सुंदर घर का सपना संजोए एक गरीब से सिर्फ फ़ोटो खींचने के नाम पर अवैध उगाही इनकी संकीर्ण मानसिकता प्रदर्षित करता है। ----------------------------------...
Image
ग्राम हरदी में किसानों को बीज वितरण किया गया (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम हरदी में श्री पिताम्बर सिंह पटेल जिला पंचायत सभापति,श्री मनोज पटेल विधायक प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में किसानों को बीज वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य मोहर साय उरांव, भुवन पटेल कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सहित भारी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।
Image
        चंद्रपुर में हुआ महाविद्यालय शुभारम्भ युद्धवीर के प्रयासों से बजट में मिली चंद्रपुर महाविद्यालय को स्वीकृति चंद्रपुर मंडल के पदाधिकारी घर घर जाकर कर रहे महाविद्यालय का प्रचार दर्जनों गांवो के युवाओ को मिल रहा कॉलेज का लाभ (बघौद) डभरा विकाशखंड अंतर्गत चंद्रपुर में  प्रदेश के 11 बजट में छग बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष व चंद्रपुर के सक्रिय विधायक की सार्थक पहल पर चंद्रपुर में महाविद्यालय स्वीकृत होने और उसका शुभारम्भ होने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।  क्षेत्र में महाविद्यालय स्वीकृत होने से आस पास के गांव चंदली बिलाईगढ़ परसदा कलमा महादेवपाली बेलपाली बालपुर हीरापुर बरहागुड़ा चारपाली गोपालपुर मिरौनी सिरौली बिरसी मड़वा अमलडीहा पेंड्रवा डोमनपुर गोविंदपुर बघोद् गिरगिरा अमलीपाली दर्री लटेसरा सपोस फलियांमुंडा गंदापाली बागरैल कांशीडीह मौहापाली परसापाली बिरहाभांठा के निवासियों को सीधा  लाभ मिलेगा l यह मांग इस क्षेत्र में लंबे समय से रही लेकिन विधायक के भागीरथी प्रयासो से चंद्रपुर क्षेत्र में महाविद्यालय को बजट में स्वीकृति मिल सकी ...
Image
मेरा दलित बनाम तेरा दलित’ का खेल बनकर रह गया है राष्ट्रपति पद का चुनाव राजनीति के क्रिकेट में दलित को एक क्रिकेट गेंद की तरह स्तेमाल किया जा रहा जहा एक पार्टी इस गेंद से विपक्ष को क्लीन बोल्ड करना चाह रहा है तो विपक्षी पार्टी इस गेंद को दलित बैट से छक्का मारने की जुगत में है ।आज जाती पाती का भेद नही ये राजनीतिक पार्टियां कहती है दलित हमारे बराबर है कहती है लेकिन वही नेता दलित के यहा खाना खाने के वक्त ली गई सेल्फी को मीडिया में पोस्ट करके खुद को उनका हितैषी साबित करते है। अगर दलित को वास्तव में अपने बराबर का हक देना है तो उनका सम्मान करना चाहिए सेल्फी लेकर उन्हें सच मे दलित साबित करना कहा उचित है । अब राष्ट्रपति चुनाव को ही देख लीजिए तीन दशक पूर्व जाति का जो जिन्न बोतल में से निकाला गया था उसने अब भारतीय राष्ट्रपति पद को भी निगल लिया है। अब स्थिति यह बन गई है कि अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे व्यक्ति के बारे में यह नहीं पूछा जा रहा कि वह सही उम्मीदवार है या नहीं, उसकी योग्यताएं क्या हैं और क्या वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति है? बल्कि यही चर्चा है कि वह सही जाति से संबंधित...