अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल ने धार्मिक स्थान से शराब दुकान के स्थांतरण की मांग:-

अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल के अनूपपुर आगमन पर जिला अध्यक्ष अनूपपुर कौशलेश मिश्रा समेत सैकड़ों युवाओं में सूरज अग्रवाल जी का जोरों से स्वागत किया और उसके पश्चात जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल को जानकारी दी गयी कि पास के क्षेत्र जमना कोलरी में शीतल माता मंदिर के सामने शराब का ठेका है जो कि शीतला माता मंदिर से कानूनी दायरे 100 मीटर के अंदर है और मंदिर के सामने होने की वजह से आये दिन उस स्थान शराबियों द्वारा शराब के सेवन कर महिलाओं के साथ छेड़ - छाड़ की घटना होते रहती है इसके पश्चात राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल ने तत्काल जिला अध्यक्ष को आदेश दिया कि एक ज्ञापन तैयार की जाए और उन्होंने स्वयँ अपनी समूह के साथ जिलाधिकारी के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और सूरज अग्रवाल जी ने बोला सार्वजनिक और धार्मिक जगह होने के कारण भक्तों को परेशानियों का सामना माहिलाओं को अभद्र शब्दों का सामना करना पड़ता है जो कि हिंदुओं के सामाजिक एवं धार्मिक आस्था के खिलाफ है और जिला अधिकारी को सख्त निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द शराब के ठेके को उस क्षेत्र से स्थानांतरण किया जाए अन्यथा अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन प्रशासन की होगी,साथ मे जिला अध्यक्ष कौशलेश मिश्रा,रवि सिंह,नीतीश,खिलावन,सोनू,सागर, रौनील,
साजन,राजा,संदीप,संदीप राठौर,बिट्टू,नीरज,रिंकू , गोल्डी आदि सैकड़ो संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment