सात दिवश के भीतर महानदी तट का सफाई कर ले- हिन्दू क्रांति दल
सात दिवश के अंदर कचरा निपटारा का सुरुवात नही किया गया तो हिन्दू क्रांति दल द्वारा उक्त कचरा नगर पंचायत कार्यालय में फेंकने का चेतावनी दिया गया
विदित हो कि पूरे भारत भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को खुले में शौच न जाना पड़े इस उद्देश्य से घर घर शौचालय बनाये जा रहे और नगर और ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाएं संचालित है। ऐसे में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का धज्जियां उड़ाते हुए नगर पंचायत से हर दिन निकलने वाले कचरे को महानदी के तटों पर यात्र तत्र फेंका जा राहा है। और सार्वजनिक शौचालयों का पानी नदी में बहाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इसी स्थान पर नगर का साप्ताहिक बाजार लगता है और माँ चन्द्रहासनी मंदिर , गुफा मंदिर से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही है। इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण निषाद समाज के सार्वजनिक भवन के समीप ही किया गया है। जिस से सटा हुआ नगर का धार्मिक व आस्था से जुड़ा "दरहा घाट" है । यही समीप से चन्द्रहासनी मंदिर को पानी की सप्लाई है। भारी संख्या में नगर के आम जन संग दर्शनार्थियों का नहाना धोना निस्तारी इसी घाट से होती है। यही पर प्रत्येक पूर्णिमा महानदी आरती "चित्रोत्पला" पूजन का आयोजन भी हजारों लाखों खर्च कर किया जाता है। जिसमे आसपास के आमजन समेत प्रदेश स्तर के राजनेता सम्मिलित होते है।
नगर पंचायत का यह कृत्य निंदनीय है ,चित्रोत्पला जिसे हम छत्तीसगढ़ की गंगा के नाम से जानते है ,इससे पूरे क्षेत्र वासियो का धार्मिक आस्था जुड़ा हुआ है, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल छत्तीसगढ़ महानदी के स्वच्छता के लिए संकल्पित है और यह अभियान सिर्फ स्वच्छता तक सीमित नही है बल्कि इसके तट के सौदर्यीकरण के लिए भी आंदोलन चलाया जाएगा।
ज्ञापन देने प्रदेश अध्यक्ष के साथ अजीत पांडे,तिलेश माली युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रपुर,दिनेश श्रीवास, संदीप सिंह, मनोज नामदेव , पवन अग्रवाल मंडल कोषाध्यक्ष, अशोक ठाकुर ,भुनेश्वर महाजन शामिल थे। साथ ही प्रभावित मुहल्ले वासियो और पार्षदों द्वारा महानदी की स्वच्छता के लिए हर स्तर के आंदोलन में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
Comments
Post a Comment