अ भारतीय हिन्दू क्रांति दल का बढ़ते कदम ग्राम बिलाईगढ़ में युवाओ ने किया सदस्यता ग्रहण
(बिलाईगढ़-डभरा) अ भा हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम की कड़ी में डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम बिलाईगढ़ में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल का गठन *प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू बंजारे* के नेतृत्व में हुआ जिसमें संगठन के उद्देस्यो को विस्तार पूर्वक समझा कर युवाओ को संगठित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम अध्यक्ष के पद पर देवधर साहू, उपाध्यक्ष- त्रिलोचन सिदार, उपाध्यक्ष- नंदकिशोर सारथी, महामंत्री- लक्ष्मण सिदार, सचिव- नरेश बरेठ, सह सचिव- विजय सिदार, मीडिया प्रभारी- दीपक चौहान को नियुक्त किया गया और कार्यसमिति सदस्य के रूप में श्याम बंधु महंत, अशोक यादव, चित्रसेन सारथी, रोशन सिंह सिदार, खेल कुमार सिदार, दिलीप सिदार, जगबंधु सिदार ने देश हित और जनकल्याण हेतु अ भा हिन्दू क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण किये , इस सदस्यता अभियान में पहरुराम सिदार सरपंच बिलाईगढ़, अशोक पटेल नव निर्वाचित मंडी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित बघौद, बाबा पटेल , मुकेश पटेल उपस्थित थे मंडी अध्यक्ष और सरपंच बिलाईगढ़ ने युवाओ को मार्गदर्शन देने की बात कही और ग्राम बिलाईगढ़ के सभी युवाओ को हिंदुत्व के सिपाही बनाने का आश्वासन दिए।
शेर जो देश धर्म की रक्षा के लिए हमारे संगठन अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल में जुड़ना और कार्य करना चाहते है वो व्हाट्सएप नंबर 7566886886 में अपना नाम पता के साथ मेसेज करे।
Comments
Post a Comment