सेक्युलर लोग अब क्यों नही कह रहे कि अमरनाथ यात्रियों की हत्या इसलिए हुई क्यों कि वो हिन्दू थे: सूरज अग्रवाल
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश अध्यक्ष छ0ग0 हिन्दू नेता सूरज अग्रवाल ने अमरनाथ यात्रा में हुए आतंकी हमले की पूरी तरह निंदा करते हुए कहा कि,यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं बल्कि इस हमले से देश के 100 करोड़ हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाया गया है,साफ तौर पर ये एक मजहबी आतंकी हमला है,जिसमे हिन्दू तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाया गया,आतंकी कभी हज यात्रा पर हमला क्यों नई करते अमरनाथ यात्रा पर हमला कर हत्या करते हैं और हमारे देश के बुद्धिजीव कहते हैं कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, सेक्युलर तत्व हर बार दोगलापन दिखाते है हर बार, और हर बार लगातार दोगलापन दिखाते है,पिछले दिनों सीट को लेकर हुई लड़ाई बढ़ जाने पर जुनैद नाम के शख्स की मौत हो गयी,देश के सेकुलरों ने इसे हिन्दुओ आतंकवाद करार दे दिया,प्रदर्शन किये गए, हिन्दुओ को आतंकी बताया गया, जुनैद की हत्या के बाद भारत को लीनचिस्तान बताया गया,कहा गया की "मुसलमान होने के कारण जुनैद की हत्या कर दी"
पिछले दिनों आतंकियों ने हिन्दू तीर्थ यात्रियों पर हमले की धमकी भी दी थी, और कल अमरनाथ यात्रा पर गए हिन्दू तीर्थ यात्रियों की बस पर इस्लामिक आतंकियों ने निशाना और घात लगाकर हमला किया, और 8 महादेव के भक्तों को मौत के घाट उतार दिया,और वहीं 12 गंभीर रूप से घायल हैं,उसके बाद से तमाम सेक्युलर तत्व जो जुनैद जुनैद कर रहे थे, वो सभी चुप है
जुनैद की हत्या तो सीट के विवाद के बाद हुई,वो मुस्लमान है इसे लेकर उसकी हत्या नहीं हुई
फिर भी सेकुलरों ने कहा की, "जुनैद की हत्या कर दी गयी क्यूंकि वो मुसलमान था"
अब अमरनाथ यात्रियों की इस्लामिक आतंकियों ने घात लगाकर हत्या की अब वही सेक्युलर लोग क्यों नहीं कह रहे की, "अमरनाथ यात्रियों की हत्या इसलिए की गयी क्यूंकि वो हिन्दू थे" किसी को भी अब इस्लामिक आतंकवाद नजर नहीं आ रहा है
बता दें की 8 अमरनाथ यात्रियों की हत्या का मास्टरमाइंड "मोहम्मद इस्माइल" नाम का आतंकवादी है,सूरज अग्रवाल ने कहा कि 8 तीर्थ यात्रीयों की हत्या कर दी गयी पर अब किसी को आतंकवाद का मजहब दिखाई नही देगा जो लोग गौ रक्षकों को लेकर हिंदुओं को तुरंत आतंकी बना देते हैं,उनके मुंह से अब कुछ नही निकलेगा,भारत सरकार को अब शांत ना रह कर के इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए और अमरनाथ यात्रा को सेना के हवाले कर देना चाहिए,
Comments
Post a Comment