अ भारतीय हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम ग्राम गिरगिरा और दर्री में 52 युवाओ ने की सदस्यता ग्रहण
ग्राम दर्री में सरपंच ग्राम पंचायत दर्री और दयानिधि पटेल का रहा विशेष सहयोग
(गिरगिरा-दर्री-डभरा) अ भा हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम की कड़ी में डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम गिरगिरा और दर्री में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल का गठन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू बंजारे के नेतृत्व में हुआ जिसमें संगठन के उद्देस्यो को विस्तार पूर्वक समझा कर युवाओ को संगठित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम दर्री और गिरगिरा में पदाधिकारियो को चुना गया जिसमें दर्री- अध्यक्ष-लीलाम्बर पटेल, उपाध्यक्ष-गजाम्बर सिदार, उपाध्यक्ष-रुद्रनारायण बंजारे, महामंत्री- डोलनारायण पटेल, सचिव- दुष्यंत कुमार पटेल , सह सचिव- हेम्प्रकाश सिदार, मीडिया प्रभारी- राजेन्द्र बैरागी चुने गए और कार्यकारिणी सदस्य- राहुल पटेल, सोहन यादव, हितेश पटेल, भानू पटेल, फिरोज पटेल, गिरधर यादव, संतोष बंजारे, किशन कुमार बंजारे, टीजराम बंजारे, प्रह्लाद पटेल, अजय कुमार सिदार, योगेंद्र पटेल, घासीराम सिदार, गजेंद्र सिदार, कौशल प्रसाद सिदार, दयानिधि पटेल अजय पटेल, भावेश पटेल ने सदस्यता ग्रहण किये।
इसी प्रकार ग्राम गिरगिरा में अध्यक्ष- कुलदीप साहू, उपाध्यक्ष- शंकर महिलांगे, उपाध्यक्ष - निरंजन बैरागी, महामंत्री- टीकाराम साहू, सचिव - लोकनाथ साहू, सह सचिव- बनमाली सिदार, मीडिया प्रभारी- सुनील साहू नियुक्त हुए और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नरोत्तम दास बैरागी, रितेश साहू, हरनारायण बैरागी, हेम प्रकाश साहू, हलेश कुमार साहू, दुलेश्वर साहू, जय किसान साहू, ओमप्रकाश साहू, राजू महिलांगे, कुश लाल पाव, श्याम लोचन महिलांगे, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, राकेश साहू, लुकेश्वर बैरागी, प्रेमकुमार यादव, राम रत्न सिदार, मोहन सिदार, कृष्ण कुमार साहू, बसंत साहू, महेश साहू ने सदस्यता ग्रहण किये।
हिन्दू शेर जो देश धर्म की रक्षा के लिए हमारे संगठन अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल में जुड़ना और कार्य करना चाहते है वो व्हाट्सएप नंबर 7566886886 में अपना नाम पता के साथ मेसेज करे।
Comments
Post a Comment