विभिन्न पदों पर नई भर्तियाँ (सत्र 2017-18)

UPSC/CGPSC/VYAPAM/SUBEDAR/SI etc.

जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे है, उनके लिए इस वर्ष का सत्र भी, विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण होगा..!! क्योंकि किसी पद को, प्राप्त करने के लिए, उस पद की तैयारी महत्पूर्ण होता है,जो सही समय पर,सही दिशा और रणनीति में हो. एक प्रयास जो आपके अथवा आपके परिचित का काम आ सकता है-

UPSC
संघ लोक सेवा आयोग, प्रत्येक वर्ष अपने द्वारा ली जाने वाली परीक्षायों का  कैलंडर जारी कर देता है की किस तिथि को परीक्षा आयोजित की जाएगी..जो आगामी 3 जून 2018 को प्रारंभिक परीक्षा होगा. यानी अभी से upsc का लक्ष्य बनाये है तो तैयारी में लग जाए. क्योंकि आगामी 3 जून के लिये लगभग ११ महिना का समय है..!!

CGPSC
cgpsc की नई वैकेंसी,नवम्बर 2017 को आएगा.! जिसमे विषय परिवर्तन संबंधी बातें सामने आई है..संभवत प्रार.(PRE) परीक्षा,फरवरी 2017 को एवं मुख्य परीक्षा मई,2017 को..!!यानी,देखा जाए, तो दोनों के लिय संभवत
आज से, क्रमशः 8 एवं 11 महिना का समय है.

CGVYAPAM
चुकिं इसका कौन सा पोस्ट आएगा ये फिक्स नही रहता है, इसलिए जो आधारभूत विषय जैसे -इतिहास,संविधान,अर्थव्यवस्था,विज्ञान,गणित,
हिंदी,इंग्लिश पढ़ते रहें.....अन्य विषय उस पोस्ट के आने के बाद जैसे-
किसी में कंप्यूटर माँगा रहता है तो किसी में लॉ ETC.

SUBEDAR/SI
हाल में उक्त पदों पर भर्ती संबंधी समाचार, आपने पढ़ा होगा. ऐसे ही अन्य पदों पर भी, वैकेंसी आएगा, परन्तु होगा उन्ही का जो पहले से तैयार है अथवा तैयारी किया हुआ है...!!
.
एक महत्वपूर्ण बात की पोस्ट आने का इन्तजार न करे...
सबसे पहले तैयारी पूरी हो, 

Comments

Popular posts from this blog