किरारी में प्र.मं. आवास योजना में हो रहा अवैध उगाही

विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने जांच समिति गठित किये
(बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव से शिकायत किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवाश योजना में हितग्राहियो से फ़ोटो लेने के एवज में अवैध उगाही किया जा रहा है, अपने गोद ग्राम में हो रहे अवैध उगाही की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जूदेव जी ने एक जांच समिति गठित कर ग्राम किरारी के सभी हितग्राहियो के पास जाकर पता लगाने कहा गया ,विदित हो कि हर बेघर को घर मिल सके यह ध्यान में रखकर यह आवाश योजना चलाई जा रही है ,जिसमे द्वितीय क़िस्त ढलाई लेबल तक मकान बन जाने के पश्चात जारी होता है जो हितग्राही इस लेबल तक मकान बना लेते है उनके घर जाकर vle  उनके घर का फोटो खींच कर जनपद में जमा करते है तब उन्हें द्वितीय किश्त मिलता है ऐसे में सुंदर घर का सपना संजोए एक गरीब से सिर्फ फ़ोटो खींचने के नाम पर अवैध उगाही इनकी संकीर्ण मानसिकता प्रदर्षित करता है।
-------------------------------------------------------------------
प्रधानमंत्री आवाश योजना में किसी भी तरह की उगाही बर्दास्त नही किया जाएगा दोषियो के ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी।
                                
                   

                          युद्धवीर सिंह जूदेव
                                 अध्यक्ष
                      छग स्टेट बेवरेज कार्पो लि
                       एवं विधायक चंद्रपुर क्षेत्र
-------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog