चंद्रपुर में हुआ महाविद्यालय शुभारम्भ

युद्धवीर के प्रयासों से बजट में मिली चंद्रपुर महाविद्यालय को स्वीकृति
चंद्रपुर मंडल के पदाधिकारी घर घर जाकर कर रहे महाविद्यालय का प्रचार
दर्जनों गांवो के युवाओ को मिल रहा कॉलेज का लाभ
(बघौद) डभरा विकाशखंड अंतर्गत चंद्रपुर में  प्रदेश के 11 बजट में छग बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष व चंद्रपुर के सक्रिय विधायक की सार्थक पहल पर चंद्रपुर में महाविद्यालय स्वीकृत होने और उसका शुभारम्भ होने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।  क्षेत्र में महाविद्यालय स्वीकृत होने से आस पास के गांव चंदली बिलाईगढ़ परसदा कलमा महादेवपाली बेलपाली बालपुर हीरापुर बरहागुड़ा चारपाली गोपालपुर मिरौनी सिरौली बिरसी मड़वा अमलडीहा पेंड्रवा डोमनपुर गोविंदपुर बघोद् गिरगिरा अमलीपाली दर्री
लटेसरा सपोस फलियांमुंडा गंदापाली बागरैल कांशीडीह मौहापाली परसापाली बिरहाभांठा के निवासियों को सीधा  लाभ मिलेगा l यह मांग इस क्षेत्र में लंबे समय से रही लेकिन विधायक के भागीरथी प्रयासो से चंद्रपुर क्षेत्र में महाविद्यालय को बजट में स्वीकृति मिल सकी है l मोदी जी डिजिटल इंडिया के सपनो को पूरा करने के लिए संकल्पित युवा तुर्क विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने संजीदगी से शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए चंद्रपुर क्षेत्र में कॉलेज की बहुप्रतीक्षित मांग को बजट में जनभावना के अनुरूप स्वीकृत कराया l आसपास के गांवो के छात्रों को 12 वी पास करने के बाद डभरा स्थित कॉलेज जाना पड़ता था l बजट में इस स्वीकृति के बाद छात्रों को पूरी तरह से समस्याओ से निजात मिल सकेगी l इस खबर से चंद्रपुर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और जगह जगह आतिश बाजी और जय जूदेव के नारे लगाए गए पिताम्बर सिंह पटेल सभापति जिलापंचायत जांजगीर,मुरारी दुबे सुखमति सिदार जिला पंचायत सदस्य,मनोज पटेल विधायक प्रतिनिधि,भानू बंजारे ,हेमंत पटेल,युवराज चन्द्रा,भीमसेन यादव,किशोर आजाद,पन्ना आजाद,मनीष चौधरी,विजय पांडे,शैलेंद्र बंजारे,सतीश चन्द्रा,तिलेश माली,राजेश डनसेना, जनपद पंचायत अध्यक्ष टुकेश्वरी मनोज पटेल,उपाध्यक्ष  प्रेम टंडन,जनपद सदस्य गण भूपेंद्र पटेल,शारदा खेमराज पटेल,काजल किरण अमृत डनसेना,कुमार पटेल,श्याम बाई अर्जुन चंद्रा,निर्मल सिदार,कुंतीदेवी राठिया,विमला महंत,मोहर साय,श्यामलाल उरांव,हेमंत डनसेना,भीष्म मैत्री,गणेश चौहान,गणेश राठिया,पूरन सरल,गोपाल पांडे,दिलीप गुप्ता अनूप अग्रवाल,किशन देवांगन, विमल दानी, अशोक पटनायक, सुन्दर साय बंजारे ,किशोर बर्मन,योगेंद्र चंद्रा , राजेश्वर डनसेना,हलधर पटेल,धनेश साहू विजय कुर्रे ,संकेत कान्त, पवन साहू, सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने इस सार्थक पहल के लिए विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव जी व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है l

Comments

Popular posts from this blog