किरारी में प्र.मं. आवास योजना में हो रहा अवैध उगाही विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने जांच समिति गठित किये (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव से शिकायत किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवाश योजना में हितग्राहियो से फ़ोटो लेने के एवज में अवैध उगाही किया जा रहा है, अपने गोद ग्राम में हो रहे अवैध उगाही की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जूदेव जी ने एक जांच समिति गठित कर ग्राम किरारी के सभी हितग्राहियो के पास जाकर पता लगाने कहा गया ,विदित हो कि हर बेघर को घर मिल सके यह ध्यान में रखकर यह आवाश योजना चलाई जा रही है ,जिसमे द्वितीय क़िस्त ढलाई लेबल तक मकान बन जाने के पश्चात जारी होता है जो हितग्राही इस लेबल तक मकान बना लेते है उनके घर जाकर vle उनके घर का फोटो खींच कर जनपद में जमा करते है तब उन्हें द्वितीय किश्त मिलता है ऐसे में सुंदर घर का सपना संजोए एक गरीब से सिर्फ फ़ोटो खींचने के नाम पर अवैध उगाही इनकी संकीर्ण मानसिकता प्रदर्षित करता है। ----------------------------------...
Popular posts from this blog
GST समझे भानू बंजारे की कलम से GST (वस्तु एवं सेवा कर) GST क्या है GST के प्रकार GST की आवश्यकता GST किस तरह से कार्य करेगा(चार्ट के माध्यम से समझे) GST में कर की दरें GST के दायरे में और बाहर की चीजें GST का आम लोगो पे प्रभाव (आइये साधारण शब्दो मे समझे) GST(goods and services tex) (वस्तु एवं सेवा कर) यह अप्रत्यक्ष कर है,यह एक एकीकृत कर है जो वस्तुओ एवं सेवाओ दोनों पे लगेगा। GST लगने के बाद सम्पूर्ण भारत एकीकृत बाजार में तब्दील हो गया है और अधिकतर अप्रत्यक्ष कर जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, VAT,मनोरंजन कर आदि अप्रत्यक्ष कर समाप्त होकर GST में समाहित हो गए है। अब भारत सिंगल टेक्स वाली अर्थव्यवस्था में तब्दील हो गया है, अब सभी वस्तुओं और सेवाओं में जो एक टैक्स लगेगा वो GST के नाम से जाना जा रहा है। दुनिया के 165 ...
युद्धवीर सिंह जूदेव के भागीरथी प्रयासों से सड़क निर्माण हेतु 16 करोड़ स्वीकृत (बघौद)माननीय श्री युद्धवीर सिंह जूदेव अध्यक्ष छग स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं विधायक चंद्रपुर विधानसभा के भागीरथी प्रयासों से चंद्रपुर विधानसभा दिन ब दिन उन्नति के नए आयाम प्राप्त कर रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र वासियो की पुरानी मांग को जूदेव जी ने अपने भागीरथी प्रयासों से यथार्थ रूप देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से बात कर पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री जी से 25 किमी सड़क के लिये 16 करोड़ स्वीकृत कराए जिसम मालखरौदा सक्ति मार्ग से मन्द्रगोढ़ि लम्बाई 7.50 राशि 538.26 ₹ लाख रुपये डभरा चंन्द्रपुर मार्ग से साराडीह केनाभाँठा मार्ग लंबाई 10.22 किमी राशि 702.31₹ लाख कोटमी से साल्हे पहुँच मार्ग 5.45 किमी राशि 355.93 लाख ₹ शामिल है। इस स्वीकृति के बाद पिताम्बर सिंह पटेल सभापति जिलापंचायत जांजगीर,मुरारी दुबे सुखमति सिदार जिला पंचायत सदस्य, हेमंत पटेल विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल विधायक प्रतिनिधि,भानू बंजारे ,युवराज चन्द्रा,भीमसेन यादव,किशोर ...
जो सहमत हो जरूर बताएं
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete