कलश यात्रा में पिताम्बर पटेल सभापति हुए शामिल

(बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम बघौद में नवरात्रि के एक दिन पूर्व कलश यात्रा सम्पन्न हुआ जिसमें वरुण देव का आव्हान कर दुर्गा चबूतरा ग्राम बघौद में लाया गया।
                विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है , जिसमे नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपो का पूजन किया जाता है। पूरे देश मे श्रद्धा के माहौल के साथ गरबा और डांडिया का धूम होता है। इस मौके पर  कलश यात्रा के मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने पूरे क्षेत्र वासियो को नवरात्रि और दशहरे के बधाई दिये।
              इस कलश यात्रा में सरपंच, पंचगण सहित पूरे ग्राम बघौद के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा में खुशी का माहौल था।

Comments

Popular posts from this blog