चंद्रपुर में चिकित्सक की कमी क्यो-जूदेव
स्वास्थ्य केंद्र डभरा भी चिकित्सको की कमी से जूझ रहा
स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भी चिकित्सको की कमी बनी हुई है 8 चिकित्सको का कार्य सिर्फ दो चिकित्सको से करवाया जा रहा है , जिसमे एक भी विसेसज्ञ चिकित्सक नही है। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना या गंभीर बीमारी के मरीजो को इलाज के लिए दूर ले जाना मजबूरी होता है जिसमे कई मरीजो को जान गंवाना भी पड़ गया है।
गांव में जो इलाज करते है उनपे रोक क्यो?
मरीज सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक की कमी के कारण गांव के ही जानकारों से अपना इलाज करवाते है, जिसमे पैसा और समय दोनों की बचत होती है। यदि उनके दवाई से मरीज ठीक हो रहे है तो उनको झोला छाप कहकर उनपे रोक क्यो लगाया जा रहा, उनका भी गांव में सम्मान है।
4000 से अधिक बी ए एम एस के डिग्री धारी बेरोजगार घूम रहे है इनकी भर्ती क्यो नही हो रही है।
डभरा और मालखरौदा में 100 बिस्तर अस्पताल की किये मांग
स्वास्थ्य समस्या को विशेष महत्व देते हुए विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने डभरा और मालखरौदा में 100 बिस्तर अस्पताल की मांग किये है । ताकि मरीजो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
Comments
Post a Comment