
अ भारतीय हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम ग्राम गिरगिरा और दर्री में 52 युवाओ ने की सदस्यता ग्रहण ग्राम गिरगिरा में जितेंद्र साहू का रहा विशेष सहयोग ग्राम दर्री में सरपंच ग्राम पंचायत दर्री और दयानिधि पटेल का रहा विशेष सहयोग (गिरगिरा-दर्री-डभरा) अ भा हिन्दू क्रांति दल के बढ़ते कदम की कड़ी में डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम गिरगिरा और दर्री में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल का गठन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू बंजारे के नेतृत्व में हुआ जिसमें संगठन के उद्देस्यो को विस्तार पूर्वक समझा कर युवाओ को संगठित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम दर्री और गिरगिरा में पदाधिकारियो को चुना गया जिसमें दर्री- अध्यक्ष-लीलाम्बर पटेल, उपाध्यक्ष-गजाम्बर सिदार, उपाध्यक्ष-रुद्रनारायण बंजारे, महामंत्री- डोलनारायण पटेल, सचिव- दुष्यंत कुमार पटेल , सह सचिव- हेम्प्रकाश सिदार, मीडिया प्रभारी- राजेन्द्र बैरागी चुने गए और कार्यकारिणी सदस्य- राहुल पटेल, सोहन यादव, हितेश पटेल, भानू पटेल, फिरोज पटेल, गिरधर यादव, संतोष बंजारे, किशन कुमार बंजारे, टीजराम बंजारे, प्रह्लाद पटेल, अजय कुमार सिदार, योगेंद्र पटेल, घासी...