Posts

Image
मेरा यह जन्मदिवश जिंदगी भर रहेगी याद- संयोगिता जनसंपर्क यात्रा विधानसभा चंद्रपुर का दशम दिवश (वि स चंद्रपुर)पूरे प्रदेश में सरकार की जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जनसंपर्क यात्रा चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में चंद्रपुर विधानसभा में जनसम्पर्क यात्रा श्रीमती जूदेव जी के अगुवाई में चलाया जा रहा है, जिसमे घर घर जाकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जा रहा है, आज जनसम्पर्क यात्रा ग्राम कांसा, कटौद,कोटमी में सम्पन्न हुआ। विदित हो कि आज श्रीमती जूदेव जी का जन्मदिवश था जिसे परिवार से दूर रहकर कार्यकर्ताओ और ग्रामीण महिलाओं के साथ सादगी पूर्ण मनाया गया, श्री पिताम्बर सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुकमती संवरा जिला पंचायत सदस्य, श्री भानू बंजारे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल श्री गोविंद अग्रवाल प्रबंध न्यासी चंद्रहासिनी देवी मंदिर, श्री हेमंत पटेल विधायक प्रतिनिधि, श्री हेमंत डनसेना विधायक प्रतिनिधि, श्री मनोज पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता, पन्ना आजाद वरिष्ठ कार्यकर्ता,किशोर आजाद ,विजय पांडेय,रोहित रात्रे, हलधर पटेल, नवल पटेल, चित्रसेन पटेल,धनेश...
Image
 चंद्रपुर में चिकित्सक की कमी क्यो-जूदेव (डभरा) विधानसभा सत्र के सुरुवात में ही युद्धवीर सिंह जूदेव अध्यक्ष छग स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड एवं विधायक चंद्रपुर क्षेत्र ने अपने तीखे अंदाज में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर से सवाल किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा में कितने चिकित्सक के पद स्वीकृत है? स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने पद भरे है और कितने रिक्त है? इस सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रपुर में 1 चिकित्सक एवं 1 सहायक चिकित्सा अधिकारी का पद स्वीकृत है, जिसमे चिकित्सक का पद रिक्त है एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी कार्यरत है। विदित हो कि चंद्रपुर में चिकित्सक का पद बहुत दिनों से रिक्त है ऐसे में मरीजो को खासे परेसानी का सामना करते हुए रायगढ़ जाना पड़ता है जिसमे समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है। स्वास्थ्य केंद्र डभरा भी चिकित्सको की कमी से जूझ रहा स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भी चिकित्सको की कमी बनी हुई है 8 चिकित्सको का कार्य सिर्फ दो चिकित्सको से करवाया जा रहा है , जिसमे एक भी विसेसज्ञ चिकित्सक नही है।...
Image
कलश यात्रा में पिताम्बर पटेल सभापति हुए शामिल (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम बघौद में नवरात्रि के एक दिन पूर्व कलश यात्रा सम्पन्न हुआ जिसमें वरुण देव का आव्हान कर दुर्गा चबूतरा ग्राम बघौद में लाया गया।                 विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है , जिसमे नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपो का पूजन किया जाता है। पूरे देश मे श्रद्धा के माहौल के साथ गरबा और डांडिया का धूम होता है। इस मौके पर  कलश यात्रा के मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने पूरे क्षेत्र वासियो को नवरात्रि और दशहरे के बधाई दिये।               इस कलश यात्रा में सरपंच, पंचगण सहित पूरे ग्राम बघौद के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा में खुशी का माहौल था।
Image
नगर पंचायत चंद्रपुर भवन परिसर में चला स्वच्छता अभियान अ भा हिन्दू क्रांति दल के स्वस्च्छ्ता हेतु दिए ज्ञापन को प्रमुखता से लेते हुए महानदी घाट का सफाई की शुरुवात किया गया। (चंद्रपुर)डभरा विकाशखंड अंतर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष किशन देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष अ भा हिन्दू क्रांति दल भानू बंजारे, सी एम ओ देव प्रसाद साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्याभूषण यादव पार्षद सुमीत गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।          विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में स्वस्च्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे घर घर सौचालय बनाया जा रहा है ,और लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 15 सितम्बर से 2 ओकटुबर तक स्वच्छता संदेश देने हेतू स्वच्छता रथ गांव गांव चलाया जा रहा है ताकि लोग अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़े और स्वच्छता हेतु प्रेरित हो सके।            
Image
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल ने धार्मिक स्थान से शराब दुकान के स्थांतरण की मांग:- अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल के अनूपपुर आगमन पर जिला अध्यक्ष अनूपपुर कौशलेश मिश्रा समेत सैकड़ों युवाओं में सूरज अग्रवाल जी का जोरों से स्वागत किया और उसके पश्चात जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल को जानकारी दी गयी कि पास के क्षेत्र जमना कोलरी में शीतल माता मंदिर के सामने शराब का ठेका है जो कि शीतला माता मंदिर से कानूनी दायरे 100 मीटर के अंदर है और मंदिर के सामने होने की वजह से आये दिन उस स्थान शराबियों द्वारा शराब के सेवन कर महिलाओं के साथ छेड़ - छाड़ की घटना होते रहती है इसके पश्चात राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल ने तत्काल जिला अध्यक्ष को आदेश दिया कि एक ज्ञापन तैयार की जाए और उन्होंने स्वयँ अपनी समूह के साथ जिलाधिकारी के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और सूरज अग्रवाल जी ने बोला सार्वजनिक और धार्मिक जगह होने के कारण भक्तों को परेशानियों का सामना माहिलाओं को अभद्र शब्दों का सामना करना पड़ता है जो कि हिंदुओं के सामाजिक एवं धार्मिक आस्था के खिलाफ है...
Image
सात दिवश के भीतर महानदी तट का सफाई कर ले- हिन्दू क्रांति दल सात दिवश के अंदर कचरा निपटारा का सुरुवात नही किया गया तो हिन्दू क्रांति दल द्वारा उक्त कचरा नगर पंचायत कार्यालय में फेंकने का चेतावनी दिया गया (डभरा) डभरा विकाशखंड अंतर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर के सी एम ओ के नाम उनकी अनुपस्थिति में सहायक नगर पालिका अधिकारी को भानू बंजारे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल द्वारा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सात दिवश के अंदर महानदी के तटों का सफाई कर अवगत कराने कहा गया , साथ ही सात दिवश के अंदर सफाई नही होने की स्थिति में आंदोलन और महानदी तट का कचरा नगर पंचायत चंद्रपुर कार्यालय में डालने का चेतावनी भी दिया गया।                  विदित हो कि पूरे भारत भर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को खुले में शौच न जाना पड़े इस उद्देश्य से घर घर शौचालय बनाये जा रहे और नगर और ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाएं संचालित है। ऐसे में मुख्य ...
Image
    हिन्दू क्रांति दल का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न छग के सूरज अग्रवाल बने रास्ट्रीय मंत्री एवं भानू बंजारे बने प्रदेश अध्यक्ष छग की टीम को अपने विशिष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया सम्मानित अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 12 प्रदेशों के 97 वरिष्ठ ईकाईयो के सैकड़ों पदाधिकारीयो ने लिया सम्मेलन हिस्सा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी  मे विस्तार करते हुए दल के अध्यक्ष  माननीय बाबा आदित्य नाथ योगी जी और माननीय संरक्षक अजय सिंघल जी  द्वारा आवश्यक फेरबदल करते हुए प्रसिद्ध कर्मठ हिन्दू समाजसेवी  माननीय ड़ा. इन्द्रजीत सिंह यादव जी को संरक्षक , ड़ा. धर्मेन्द्र यादव जी  को महामंत्री , शेरे पंजाब भाई लखविन्द्र सरीन जी को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री , प्रसिद्ध  गौसेवक एवम उद्योगपति माननीय पूरन यादव लोहचब जी को उपाध्यक्ष तथा गौसेवा संवर्धन एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ का संयोजक , झांसी की रानी के समान बरेली से  माननीया सुषमा अरोरा जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्षा ,   प्रीत दहिया (  टाइगर  ) को सह महामंञी , ग...