Posts

Showing posts from August, 2017
Image
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल ने धार्मिक स्थान से शराब दुकान के स्थांतरण की मांग:- अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल के अनूपपुर आगमन पर जिला अध्यक्ष अनूपपुर कौशलेश मिश्रा समेत सैकड़ों युवाओं में सूरज अग्रवाल जी का जोरों से स्वागत किया और उसके पश्चात जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल को जानकारी दी गयी कि पास के क्षेत्र जमना कोलरी में शीतल माता मंदिर के सामने शराब का ठेका है जो कि शीतला माता मंदिर से कानूनी दायरे 100 मीटर के अंदर है और मंदिर के सामने होने की वजह से आये दिन उस स्थान शराबियों द्वारा शराब के सेवन कर महिलाओं के साथ छेड़ - छाड़ की घटना होते रहती है इसके पश्चात राष्ट्रीय मंत्री सूरज अग्रवाल ने तत्काल जिला अध्यक्ष को आदेश दिया कि एक ज्ञापन तैयार की जाए और उन्होंने स्वयँ अपनी समूह के साथ जिलाधिकारी के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और सूरज अग्रवाल जी ने बोला सार्वजनिक और धार्मिक जगह होने के कारण भक्तों को परेशानियों का सामना माहिलाओं को अभद्र शब्दों का सामना करना पड़ता है जो कि हिंदुओं के सामाजिक एवं धार्मिक आस्था के खिलाफ है...
Image
सात दिवश के भीतर महानदी तट का सफाई कर ले- हिन्दू क्रांति दल सात दिवश के अंदर कचरा निपटारा का सुरुवात नही किया गया तो हिन्दू क्रांति दल द्वारा उक्त कचरा नगर पंचायत कार्यालय में फेंकने का चेतावनी दिया गया (डभरा) डभरा विकाशखंड अंतर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर के सी एम ओ के नाम उनकी अनुपस्थिति में सहायक नगर पालिका अधिकारी को भानू बंजारे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल द्वारा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सात दिवश के अंदर महानदी के तटों का सफाई कर अवगत कराने कहा गया , साथ ही सात दिवश के अंदर सफाई नही होने की स्थिति में आंदोलन और महानदी तट का कचरा नगर पंचायत चंद्रपुर कार्यालय में डालने का चेतावनी भी दिया गया।                  विदित हो कि पूरे भारत भर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को खुले में शौच न जाना पड़े इस उद्देश्य से घर घर शौचालय बनाये जा रहे और नगर और ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाएं संचालित है। ऐसे में मुख्य ...
Image
    हिन्दू क्रांति दल का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न छग के सूरज अग्रवाल बने रास्ट्रीय मंत्री एवं भानू बंजारे बने प्रदेश अध्यक्ष छग की टीम को अपने विशिष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया सम्मानित अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 12 प्रदेशों के 97 वरिष्ठ ईकाईयो के सैकड़ों पदाधिकारीयो ने लिया सम्मेलन हिस्सा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी  मे विस्तार करते हुए दल के अध्यक्ष  माननीय बाबा आदित्य नाथ योगी जी और माननीय संरक्षक अजय सिंघल जी  द्वारा आवश्यक फेरबदल करते हुए प्रसिद्ध कर्मठ हिन्दू समाजसेवी  माननीय ड़ा. इन्द्रजीत सिंह यादव जी को संरक्षक , ड़ा. धर्मेन्द्र यादव जी  को महामंत्री , शेरे पंजाब भाई लखविन्द्र सरीन जी को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री , प्रसिद्ध  गौसेवक एवम उद्योगपति माननीय पूरन यादव लोहचब जी को उपाध्यक्ष तथा गौसेवा संवर्धन एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ का संयोजक , झांसी की रानी के समान बरेली से  माननीया सुषमा अरोरा जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्षा ,   प्रीत दहिया (  टाइगर  ) को सह महामंञी , ग...