Posts

Showing posts from June, 2017
Image
किरारी में प्र.मं. आवास योजना में हो रहा अवैध उगाही विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने जांच समिति गठित किये (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव से शिकायत किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवाश योजना में हितग्राहियो से फ़ोटो लेने के एवज में अवैध उगाही किया जा रहा है, अपने गोद ग्राम में हो रहे अवैध उगाही की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जूदेव जी ने एक जांच समिति गठित कर ग्राम किरारी के सभी हितग्राहियो के पास जाकर पता लगाने कहा गया ,विदित हो कि हर बेघर को घर मिल सके यह ध्यान में रखकर यह आवाश योजना चलाई जा रही है ,जिसमे द्वितीय क़िस्त ढलाई लेबल तक मकान बन जाने के पश्चात जारी होता है जो हितग्राही इस लेबल तक मकान बना लेते है उनके घर जाकर vle  उनके घर का फोटो खींच कर जनपद में जमा करते है तब उन्हें द्वितीय किश्त मिलता है ऐसे में सुंदर घर का सपना संजोए एक गरीब से सिर्फ फ़ोटो खींचने के नाम पर अवैध उगाही इनकी संकीर्ण मानसिकता प्रदर्षित करता है। ----------------------------------...
Image
ग्राम हरदी में किसानों को बीज वितरण किया गया (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम हरदी में श्री पिताम्बर सिंह पटेल जिला पंचायत सभापति,श्री मनोज पटेल विधायक प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में किसानों को बीज वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य मोहर साय उरांव, भुवन पटेल कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सहित भारी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।
Image
        चंद्रपुर में हुआ महाविद्यालय शुभारम्भ युद्धवीर के प्रयासों से बजट में मिली चंद्रपुर महाविद्यालय को स्वीकृति चंद्रपुर मंडल के पदाधिकारी घर घर जाकर कर रहे महाविद्यालय का प्रचार दर्जनों गांवो के युवाओ को मिल रहा कॉलेज का लाभ (बघौद) डभरा विकाशखंड अंतर्गत चंद्रपुर में  प्रदेश के 11 बजट में छग बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष व चंद्रपुर के सक्रिय विधायक की सार्थक पहल पर चंद्रपुर में महाविद्यालय स्वीकृत होने और उसका शुभारम्भ होने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।  क्षेत्र में महाविद्यालय स्वीकृत होने से आस पास के गांव चंदली बिलाईगढ़ परसदा कलमा महादेवपाली बेलपाली बालपुर हीरापुर बरहागुड़ा चारपाली गोपालपुर मिरौनी सिरौली बिरसी मड़वा अमलडीहा पेंड्रवा डोमनपुर गोविंदपुर बघोद् गिरगिरा अमलीपाली दर्री लटेसरा सपोस फलियांमुंडा गंदापाली बागरैल कांशीडीह मौहापाली परसापाली बिरहाभांठा के निवासियों को सीधा  लाभ मिलेगा l यह मांग इस क्षेत्र में लंबे समय से रही लेकिन विधायक के भागीरथी प्रयासो से चंद्रपुर क्षेत्र में महाविद्यालय को बजट में स्वीकृति मिल सकी ...
Image
मेरा दलित बनाम तेरा दलित’ का खेल बनकर रह गया है राष्ट्रपति पद का चुनाव राजनीति के क्रिकेट में दलित को एक क्रिकेट गेंद की तरह स्तेमाल किया जा रहा जहा एक पार्टी इस गेंद से विपक्ष को क्लीन बोल्ड करना चाह रहा है तो विपक्षी पार्टी इस गेंद को दलित बैट से छक्का मारने की जुगत में है ।आज जाती पाती का भेद नही ये राजनीतिक पार्टियां कहती है दलित हमारे बराबर है कहती है लेकिन वही नेता दलित के यहा खाना खाने के वक्त ली गई सेल्फी को मीडिया में पोस्ट करके खुद को उनका हितैषी साबित करते है। अगर दलित को वास्तव में अपने बराबर का हक देना है तो उनका सम्मान करना चाहिए सेल्फी लेकर उन्हें सच मे दलित साबित करना कहा उचित है । अब राष्ट्रपति चुनाव को ही देख लीजिए तीन दशक पूर्व जाति का जो जिन्न बोतल में से निकाला गया था उसने अब भारतीय राष्ट्रपति पद को भी निगल लिया है। अब स्थिति यह बन गई है कि अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे व्यक्ति के बारे में यह नहीं पूछा जा रहा कि वह सही उम्मीदवार है या नहीं, उसकी योग्यताएं क्या हैं और क्या वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति है? बल्कि यही चर्चा है कि वह सही जाति से संबंधित...