Posts

Showing posts from December, 2017
Image
 चंद्रपुर में चिकित्सक की कमी क्यो-जूदेव (डभरा) विधानसभा सत्र के सुरुवात में ही युद्धवीर सिंह जूदेव अध्यक्ष छग स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड एवं विधायक चंद्रपुर क्षेत्र ने अपने तीखे अंदाज में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर से सवाल किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा में कितने चिकित्सक के पद स्वीकृत है? स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने पद भरे है और कितने रिक्त है? इस सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रपुर में 1 चिकित्सक एवं 1 सहायक चिकित्सा अधिकारी का पद स्वीकृत है, जिसमे चिकित्सक का पद रिक्त है एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी कार्यरत है। विदित हो कि चंद्रपुर में चिकित्सक का पद बहुत दिनों से रिक्त है ऐसे में मरीजो को खासे परेसानी का सामना करते हुए रायगढ़ जाना पड़ता है जिसमे समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है। स्वास्थ्य केंद्र डभरा भी चिकित्सको की कमी से जूझ रहा स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भी चिकित्सको की कमी बनी हुई है 8 चिकित्सको का कार्य सिर्फ दो चिकित्सको से करवाया जा रहा है , जिसमे एक भी विसेसज्ञ चिकित्सक नही है।...