Posts

Showing posts from September, 2017
Image
कलश यात्रा में पिताम्बर पटेल सभापति हुए शामिल (बघौद)डभरा विकाशखंड अंतर्गत ग्राम बघौद में नवरात्रि के एक दिन पूर्व कलश यात्रा सम्पन्न हुआ जिसमें वरुण देव का आव्हान कर दुर्गा चबूतरा ग्राम बघौद में लाया गया।                 विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है , जिसमे नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपो का पूजन किया जाता है। पूरे देश मे श्रद्धा के माहौल के साथ गरबा और डांडिया का धूम होता है। इस मौके पर  कलश यात्रा के मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने पूरे क्षेत्र वासियो को नवरात्रि और दशहरे के बधाई दिये।               इस कलश यात्रा में सरपंच, पंचगण सहित पूरे ग्राम बघौद के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा में खुशी का माहौल था।
Image
नगर पंचायत चंद्रपुर भवन परिसर में चला स्वच्छता अभियान अ भा हिन्दू क्रांति दल के स्वस्च्छ्ता हेतु दिए ज्ञापन को प्रमुखता से लेते हुए महानदी घाट का सफाई की शुरुवात किया गया। (चंद्रपुर)डभरा विकाशखंड अंतर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष किशन देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष अ भा हिन्दू क्रांति दल भानू बंजारे, सी एम ओ देव प्रसाद साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्याभूषण यादव पार्षद सुमीत गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।          विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में स्वस्च्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे घर घर सौचालय बनाया जा रहा है ,और लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 15 सितम्बर से 2 ओकटुबर तक स्वच्छता संदेश देने हेतू स्वच्छता रथ गांव गांव चलाया जा रहा है ताकि लोग अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़े और स्वच्छता हेतु प्रेरित हो सके।