Posts

Showing posts from 2018
Image
मेरा यह जन्मदिवश जिंदगी भर रहेगी याद- संयोगिता जनसंपर्क यात्रा विधानसभा चंद्रपुर का दशम दिवश (वि स चंद्रपुर)पूरे प्रदेश में सरकार की जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जनसंपर्क यात्रा चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में चंद्रपुर विधानसभा में जनसम्पर्क यात्रा श्रीमती जूदेव जी के अगुवाई में चलाया जा रहा है, जिसमे घर घर जाकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जा रहा है, आज जनसम्पर्क यात्रा ग्राम कांसा, कटौद,कोटमी में सम्पन्न हुआ। विदित हो कि आज श्रीमती जूदेव जी का जन्मदिवश था जिसे परिवार से दूर रहकर कार्यकर्ताओ और ग्रामीण महिलाओं के साथ सादगी पूर्ण मनाया गया, श्री पिताम्बर सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुकमती संवरा जिला पंचायत सदस्य, श्री भानू बंजारे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल श्री गोविंद अग्रवाल प्रबंध न्यासी चंद्रहासिनी देवी मंदिर, श्री हेमंत पटेल विधायक प्रतिनिधि, श्री हेमंत डनसेना विधायक प्रतिनिधि, श्री मनोज पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता, पन्ना आजाद वरिष्ठ कार्यकर्ता,किशोर आजाद ,विजय पांडेय,रोहित रात्रे, हलधर पटेल, नवल पटेल, चित्रसेन पटेल,धनेश...